साहू जैन महाविद्यालय

खेल संबंधी

साहू जैन महाविद्यालय अपने खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न  आउट-डोर एवं इन-डोर खेलों का शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्रदान करता है ।

वर्तमान समय में खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के माध्यम से महाविद्यालय में विभिन्न इन-डोर खेलों  जैसे कैरम, टेबल टेनिस, शतरंज इत्यादि तथा विभिन्न प्रकार के आउट-डोर खेलों जैसे फुटबॉल, क्रिकेट, वालीबॉल, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, बास्केट बॉल, कब्बड्डी एवं खो खो इत्यादि की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध है ।

महाविद्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष महाविद्यालय के संस्थागत विद्यार्थियों के लिए आंतरिक स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं । इन आंतरिक प्रतियोगिताओं में चयनित किए गए कुशल खिलाड़ियों को आवश्यक शिक्षण-प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में तथा विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु भेजा जाता है | खेलों में प्रतिभाग करने हेतु  विद्यार्थियों के चयन में महाविद्यालय की क्रीड़ा समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है । खेलों में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को उच्च कोटि का अनुशासन, संयम एवं खेल भावना का परिचय देना होता है |

प्रत्येक वर्ष महाविद्यालय के वार्षिक खेलों का भी आयोजन किया जाता है जिसमें प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली अंतर-महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने भेजा जाता है | विश्वविद्यालय द्वारा चयनित विद्यार्थियों को गहन प्रशिक्षण के उपरांत अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु विश्वविद्यालय की ओर से भेजा जाता है ।

खेलों के अलावा विद्यार्थियों को शारीरिक शिक्षा संबंधी विभिन्न जानकारियां भी प्राध्यापकों के माध्यम से दी जाती हैं ताकि वे अपनी दिनचर्या में स्वस्थ, संयमित एवं स्फूर्तिवान रहें ।  खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के विभिन्न क्रियाकलापों/प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु केवल संस्थागत अभ्यर्थी ही अनुमन्य हैं जिनके पास कॉलेज का वैध पहचान पत्र तथा चालू सत्र की शुल्क भुगतान की प्रमाणित रसीद हो ।