प्रवेश

विशिष्ट नियम

प्रवेश प्रक्रिया

  1. प्रवेश प्रक्रिया के प्रथम चरण में स्नातक प्रथम सेमेस्टर एवं परास्नातक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में (जिसमें प्रवेश, प्रवेश परीक्षा के माध्यम से नहीं होते हैं) प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर पंजीकरण कराए बिना सीधे महाविद्यालय में प्रवेश नहीं होगा।
  2. स्नातक प्रथम सेमेस्टर एवं परास्नातक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये प्रवेशार्थी विश्वविद्यालय का URN नंबर प्राप्त होने पर महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर रूपए 200/- पंजीकरण शुल्क जमा कर तथा महाविद्यालय आवेदन पत्र की समस्त प्रविष्टियां ऑनलाइन भरकर उसका प्रिंट निकालकर तथा आवश्यक संलग्नकों सहित महाविद्यालय मे निर्दिष्ट कार्यालय सहायक के पास निर्धारित तिथि और समय के अन्दर जमा कर दें। इसके साथ विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर पंजीकरण की एक प्रति भी अवश्य लगायें।
  3. आवेदन पत्र भरकर जमा करने की प्रारम्भिक एवं अन्तिम तिथि तथा स्थान के लिये महाविद्यालय नोटिस बोर्ड के सम्पर्क में रहें।
  4. प्रवेश के लिये आवेदन पत्र जमा करने की पंजीकृत प्रपत्र की पावती (रसीद) रखना आवश्यक है।
  5. जिस कक्षा में प्रवेश के लिये आवेदन पत्र जमा किया है, उसी कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा। दूसरी कक्षा में प्रवेश के लिये आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा।
  6. प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय में पंजीकृत प्रवेशार्थी द्वारा भरे गए आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये गये सभी प्रमाण पत्रों के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा जारी नियमों के अनुसार प्रवेश समिति मैरिट लिस्ट तैयार करेगी जिसे महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगाया जाऐगा।
  7. जिन प्रवेशार्थियों का नाम मैरिट लिस्ट में होगा उन्हें समयान्र्तगत प्रवेश के लिए आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये गये सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियों को प्रवेश समिति के समक्ष प्रस्तुत करना होगा जिसका प्रवेश समिति सत्यापन करेगी। अतः आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्र अपने साथ अवश्य लेकर आएं। आवेदन पत्र प्रवेशाधिकारी से अग्रसारित कराने के पश्चात् महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करें। ऑनलाइन शुल्क जमा कर रसीद प्रवेश समिति को दिखाने के पश्चात् ही प्रवेश मान्य होगा। उसके पश्चात् ही बायोमैट्रिक उपस्थिति की कार्यवाही तथा परिचय पत्र बनाने की कार्यवाही की जाएगी। यह भी संज्ञान में आया है प्रवेश के समय आवेदक स्वयं उपस्थित नहीं होते हैं। प्रवेश के समय आवेदक को स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
  8. स्नातक द्वितीय सेमेस्टर, स्नातक अंतिम वर्ष तथा परास्नातक अंतिम वर्ष के पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रक्रिया महाविद्यालय द्वारा आंतरिक स्तर पर निर्धारित की जाएगी। इसी प्रक्रिया के अनुसार एवं विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार इन कक्षाओं में प्रवेश होंगे।

9.    यदि कोई छात्र/छात्रा विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के नियमों के विपरीत प्रवेश लेने में किसी भी प्रकार से समर्थ हो जाता/जाती है, तो मामला संज्ञान में आने के बाद किसी भी समय उसका प्रवेश निरस्त किया जा सकता है।