उपलब्ध सुविधाएं

उपलब्ध सुविधाएं

आन्तरिक शैक्षणिक सम्प्रेषण इकाई

महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता महाविद्यालय की प्रगति एवं गरिमा में वृद्धि के लिये आवश्यक है। शिक्षण कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में महाविद्यालय में “आन्तरिक शैक्षणिक सम्प्रेषण इकाई” गठित है। इस इकाई द्वारा पता लगाया जाता है कि अभिभावकों में महाविद्यालय के शिक्षण को लेकर किस प्रकार की ख्याति है। यदि इसमें कोई दोष ज्ञात होता है तो उसे दूर करने के प्रयास किये जाते हैं। “आन्तरिक शैक्षणिक सम्प्रेषण इकाई” का यह भी कर्तव्य है कि वह प्रत्येक सत्र में यह ब्यौरा भी रखे कि महाविद्यालय से उत्तीर्ण विद्यार्थी किन-किन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं, और उन्हें उनकी योग्यतानुसार रोजगार मिल रहा है अथवा वे शोध कार्य आदि में संलग्न हैं।

“आन्तरिक शैक्षणिक सम्प्रेषण इकाई” महाविद्यालय में प्रवेशित छात्र-छात्रा का डाटा बेस तैयार करती है, जिससे उनमें छुपी हुई प्रतिभाओं को निकालकर उनका समुचित विकास किया जा सके। महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का समादर कर पुरस्कृत किया जाता है जिससे अन्य छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन मिले।

महाविद्यालय में पठन-पाठन का कार्य समय सारणी के अनुरूप किया जाता है। कक्षाओं में व्याख्यान के अतिरिक्त अन्य आधुनिक विधियों का समावेश करना इस इकाई का दायित्व है। जैसे- संगोष्ठी, वाद-विवाद, लघु शोध, विषय-प्रोजेक्ट, लघु शैक्षणिक फिल्मों का प्रदर्शन, विषय से संबन्धित स्थलों का सामूहिक भ्रमण इत्यादि।

जीविका मार्गदर्शन व परामर्श (Career Guidance and Consultancy)

महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों हेतु योग्यता के अनुसार विभिन्न संस्थानों एवं कम्पनियों में रोजगार प्राप्त कराने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों को आमंत्रित कर मार्गदर्शन दिलवाया जाता है। प्रतिवर्ष विभिन्न निजी कम्पनियां एवं निजी बैंक महाविद्यालय में उपस्थित होकर कैम्पस चयन की प्रक्रिया करते हैं।

महाविद्यालय के विद्यार्थियों हेतु विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु जैसे UGC-CSIR-NET, SLET, GATE, CAT, GRE, TOFEL, GMAT, CIVIL SERVICES-IAS, IPS, IFS, CENTRAL/STATES SERVICES हेतु समय-समय पर योग्य अध्यापकों द्वारा आवश्यकतानुसार मार्गदर्शन दिया जाता है।

“आन्तरिक शैक्षणिक सम्प्रेषण इकाई” महाविद्यालय में प्रवेशित छात्र-छात्रा का डाटा बेस तैयार करती है, जिससे उनमें छुपी हुई प्रतिभाओं को निकालकर उनका समुचित विकास किया जा सके। महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का समादर कर पुरस्कृत किया जाता है जिससे अन्य छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन मिले।

महाविद्यालय में पठन-पाठन का कार्य समय सारणी के अनुरूप किया जाता है। कक्षाओं में व्याख्यान के अतिरिक्त अन्य आधुनिक विधियों का समावेश करना इस इकाई का दायित्व है। जैसे- संगोष्ठी, वाद-विवाद, लघु शोध, विषय-प्रोजेक्ट, लघु शैक्षणिक फिल्मों का प्रदर्शन, विषय से संबन्धित स्थलों का सामूहिक भ्रमण इत्यादि।

राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC )

महाविद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट कोर की छात्र-छात्राओं के लिये पृथक-पृथक दो इकाइयां हैं। राष्ट्रीय कैडेट कोर में चयन महाविद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर के अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। राष्ट्रीय कैडेट कोर के विद्यार्थियों के लिये विश्वविद्यालय के अतिरिक्त राज्य एवं केन्द्रीय सरकार ने विशेष सुविधा की घोषणा की है। ‘बी’ एवं ‘सी’ प्रमाण पत्र धारकों को उच्च कक्षाओं में प्रवेश के समय तथा विभिन्न सरकारी सेवाओं में अधिभार मिलता है।

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS)

महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र एवं छात्राओं के लिये पृथक-पृथक  इकाइयां हैं जिनमें प्रत्येक में 100 स्थान उपलब्ध हैं। भारत सरकार के शिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित यह योजना स्नातक स्तर के छात्र एवं छात्राओं के लिये एक महत्वपूर्ण ऐच्छिक कार्यक्रम है। इसके अन्तर्गत पंजीकृत छात्र/छात्राऐं मद्य निषेध, स्वच्छता, अल्प-बचत, वृक्षारोपण, प्रदूषण, विभिन्न सामाजिक कुरीतियों आदि विभिन्न विषयों पर कार्यक्रम कर समाज के कोने-कोने में नव चेतना का प्रचार-प्रसार करते हैं। इस योजना में विद्यार्थियों के विशेष शिविर ग्रामीण अंचल में लगाये जाते हैं जहां विद्यार्थी निरन्तर एक/सात दिन परिश्रम करके सड़कों का निर्माण, सफाई आदि करते हैं तथा अपने महाविद्यालय में भी स्वच्छता एवं अनुशासन बनाये रखने में सहयोग करते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविरों के प्रमाण-पत्रों का उच्च शिक्षा में प्रवेश के समय अधिभार मिलता है।

रोवर्स/रेंजर्स

स्काउट एवं गाइड के अन्तर्गत रोवर्स एवं रेंजर्स के विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणों की व्यवस्था है। रोवर्स/रेंजर्स

 के लिए चयन महाविद्यालय के रोवर्स/रेंजर्स के अधिकारियों द्वारा किया जायेगा।

खेलकूद

साहू जैन महाविद्यालय अपने खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न आउट-डोर एवं इन-डोर खेलों का शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्रदान करता है। वर्तमान समय में खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के माध्यम से महाविद्यालय में विभिन्न इन-डोर खेलों जैसे कैरम, टेबल टेनिस, शतरंज इत्यादि तथा विभिन्न प्रकार के आउट-डोर खेलों जैसे फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट, वालीबॉल, लॉन टेनिस, बैडमिंटन, बास्केट बॉल, कब्बड्डी एवं खो-खो इत्यादि की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं। महाविद्यालय के पास विशाल क्रीड़ा क्षेत्र है जहां लगभग सभी खेलों और क्रीड़ाओं के लिये पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध हैं। महाविद्यालय में अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त व्यायामशाला भी है|

वार्षिक पत्रिका

महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं के ज्ञानवर्धन और रचनात्मकता के प्रश्रय के लिए वार्षिक पत्रिका समिति का दायित्व; महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका के प्रकाशन के लिए छात्र/छात्राओं को मौलिक लेखक के लिए प्रेरित करना तथा उनके विषय-वस्तु का परीक्षण करना है जिससे समुचित सामग्री पाठकों तक पहुंचे।

यौन उत्पीडन निषेध प्रकोष्ठ/महिला शिकायत निषेध प्रकोष्ठ

यह प्रकोष्ठ महाविद्यालय में कार्यरत महिलाओं एवं छात्राओं को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित है।

सांस्कृतिक परिषद

महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के स्वस्थ एवं सर्वांगीण विकास के लिए सांस्कृतिक परिषद है। यह परिषद समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे सामान्य ज्ञान, निबन्ध, वाद-विवाद, पेटिंग, भाषण, स्लोगन, नृत्य, गायन, साहित्य लेखन एवं पाठन, तथा गोष्ठी आदि का आयोजन करती है; साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रमों का भी आयोजन करती है। राष्ट्रीय पर्वों पर ध्वजारोहण आदि का आयोजन करना भी इसी समिति का दायित्व है।

छात्र कल्याण परिषद

यह परिषद विद्यार्थियों के लिए कल्याण तथा निर्देशन सेवाओं का संचालन करती है। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए निम्नलिखित सुविधाओं की व्यवस्था की जाती है–

  • शुल्क मुक्ति– इसका आधार शैक्षिक योग्यता एवं संरक्षक की आय है। शुल्क मुक्ति आवेदन पत्र प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है।
  • रेल किराये में छूट– यह सुविधा केन्द्रीय सरकार द्वारा प्रसारित नियमों के अनुसार दी जाती है।
  • मतदाता पहचान पत्र हेतु आवेदन– यह सुविधा केन्द्रीय/राज्य सरकार द्वारा प्रसारित नियमों के अनुसार दी जाती है।
  • प्राथमिक चिकित्सा– प्राथमिक चिकित्सा हेतु महाविद्यालय में कुशल व योग्यता प्राप्त चिकित्सक उपलब्ध है।

छात्रवृत्ति

छात्रवृत्ति केन्द्र/राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति-जनजाति/अल्पसंख्यक वर्ग के समस्त छात्र/छात्राओं को यह सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से महाविद्यालय में छात्रवृत्ति अग्रसारण समिति गठित है|

पुस्तकालय

पुस्तकालय किसी भी शिक्षण संस्थान के प्राण और उसकी महत्ता का द्योतक होता है। महाविद्यालय के पुस्तकालय में सभी विषयों की पुस्तकों का वृहद संग्रह है। निर्धन विद्यार्थियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिये बुक बैंक स्थापित है।

वाचनालय

वाचनालय में दैनिक पत्र, साप्ताहिक एवं मासिक पत्रिकाओं के अतिरिक्त विभिन्न विषयों की शोध पत्रिकायें भी उपलब्ध हैं।