महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय , बरेली
एक राज्य विश्वविद्यालय - उत्तर प्रदेश सरकार; NAAC से मान्यता प्राप्त; ISO 9001:2015 प्रमाणित
साहू जैन कॉलेज, नजीबाबाद
महाविद्यालय के संस्थापक
स्वर्गीय साहू श्री शांति प्रसाद जैन
स्वर्गीय श्रीमती रमा जैन
महाविद्यालय के भूतपूर्व अध्यक्ष
स्वर्गीय साहू श्री अशोक कुमार जैन
स्वर्गीय साहू श्री रमेश चन्द जैन
साहू श्री अखिलेश जैन
स्वर्गीय श्रीमती इंदु जैन
महाविद्यालय के वर्तमान अध्यक्ष
श्री धनुष वीर सिंह
कॉलेज का परिचय
– उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सहायता प्राप्त नगर का एकमात्र सहशिक्षा संस्थान है। यह कॉलेज महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली से सम्बद्ध तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली द्वारा धारा-2F तथा धारा-12B में पंजीकृत है।
साहू जैन कॉलेज में सोलर स्ट्रीट प्रकाश की व्यवस्था है। सी0सी0 कैमरे से महाविद्यालय परिसर की समूची निगरानी होती है। छात्र-छात्राओं को आधुनिक शिक्षण सामग्री से परिचित कराने के लिये स्मार्ट कक्षायें निर्मित की गयी हैं। कॉलेज अपने गौरवशाली अतीत के अनुरूप पूरी जीवंतता के साथ ज्ञान-विज्ञान की दिशा में नयी ऊंचाईयां छूने को उद्यत है।
कॉलेज में तीन संकाय कला, विज्ञान एवं वाणिज्य में पठन-पाठन की सुविधा है। कॉलेज का क्षेत्रफल 10.5 एकड़ है। जिसमें पृथक-पृथक प्रशासनिक भवन, विज्ञान भवन, कला एवं वाणिज्य भवन, पाठ्येत्तर कार्यक्रमों के लिये भवन तथा वर्धमान जैन नामक पुस्तकालय है। सभी भवन भव्य-आकर्षक, विशाल एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं। प्रयोगशालायें आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित हैं।
दानवीर, साहित्य प्रेमी, शिक्षाविद्, प्रसिद्ध उद्योगपति सेठ श्री शांति प्रसाद जैन एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रमा जैन ने अपने विद्या प्रेम के कारण 1966 में साहू जैन कॉलेज स्थापित कर नगर में उच्च शिक्षा की कमी को पूरा किये जाने का प्रशंसनीय कार्य किया। महाविद्यालय के संस्थापकों की कामना थी कि यह एक प्रगतिशील और आदर्श संस्था बने जहाँ विद्यार्थियों का चारित्रिक, बौद्धिक और पूर्ण शैक्षिक विकास हो। अपने पूजनीय माता-पिता के महान उद्देश्यों को साकार करने एवं महाविद्यालय के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के लिए साहू श्री अशोक कुमार जैन (भूतपूर्व अध्यक्ष, टाइम्स ऑफ इण्डिया, नई दिल्ली) जीवन भर इसके लिए प्रयत्नशील रहे। साहू जैन कॉलेज संस्था नजीबाबाद क्षेत्र की चतुर्मुखी प्रगति करती हुई विश्वविद्यालय एवं प्रदेश की अग्रणी शिक्षण संस्था के रूप में लब्धप्रतिष्ठित है।
साहू जैन कालेज, नजीबाबाद अपनी गौरवमयी समृद्ध परम्पराओं के साथ अदम्य उत्साह, आत्मविश्वास, दृढ़ इच्छाशक्ति और नये संकल्पों के साथ सफलता के नये आयाम छू रहा है।